आग के शोलों में तब्दील हुआ हवाई जहाज, पेरू में बड़ा हादसा

पेरू में लेटैम एयरलाइंस का विमान रनवे के करीब एक ट्रक से टकरा गया जिसके बाद भीषण आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पेरू की राजधानी लीमा में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भर रहा लेटैम एयरलाइंस का एक विमान शुक्रवार को रनवे पर एक दमकल ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई।अधिकारियों ने कहा कि विमान के यात्री और चालक दल सभी सुरक्षित हैं, लेकिन ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई।लीमा एयरपोर्ट पार्टनर्स, जोर्ज चावेज़ हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि सुविधा पर संचालन निलंबित कर दिया गया था। एयरबस A320 neo में 102 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

दमकल गाड़ी से टकराने के बाद प्लेन में आग

कंपनी ने कहा कि हमारी टीमें सभी यात्रियों को देखभाल की जा रही है। विमान से टकरा गया था। जिस समय विमान की टक्कर दमकल की गाड़ी से हुई प्लेन टेकऑफ के लिए रनवे पर अपनी गति में था। राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने एक ट्वीट में अग्निशामकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। फ्लाइट LA2213 लीमा के मुख्य हवाई अड्डे से पेरू के जुलियाका शहर के रास्ते में उड़ान भर रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो में रनवे पर एक बड़े विमान से धुआं निकलता दिख रहा है।दमकल विभाग के मुताबिक घटना दोपहर 3:25 बजे दर्ज की गई और यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित निकालने के लिए चार टीमें लगाई गईं। कैलाओ में अभियोजक कार्यालय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

(टाइम्स नाउ नवभारत स्वतंत्र वीडियो की पुष्टि नहीं करता)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited