नाइजीरिया ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी! एयर स्ट्राइक में अपने ही 10 नागरिकों को मार डाला

Nigeria Air Strike: नाइजीरिया ने हथियारबंद समूह को निशाना बनाने के लिए एयर स्ट्राइक की, लेकिन इस हमले में हुई चूक की वजह से 10 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई। गुरुवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए।

नाइजीरिया ग्रामीणों की मौत

Nigeria Air Strike: नाइजीरिया ने हथियारबंद समूह को निशाना बनाने के लिए एयर स्ट्राइक की, लेकिन इस हमले में हुई चूक की वजह से 10 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला?

नाइजीरियाई रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में ग्रामीणों की मौत हो गई।

गुरुवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए। हालांकि, एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया और आम लोगों की मौत हमले के बाद हुए 'दूसरे विस्फोटों' के कारण हुई।

End Of Feed