TikTok Ban: इस देश ने 'टिकटॉक' को बंद करने का किया फैसला, वजह है बेहद नाजुक

TikTok Ban in Albania: प्रधानमंत्री एडी रामा ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक बैठक में कहा कि टिकटॉक 'सभी के लिए पूरी तरह से बंद किया जाएगा... अल्बानिया गणराज्य में टिकटॉक उपलब्ध नहीं होगा।'रामा ने कहा कि यह फैसला अगले साल से लागू होगा।

अल्बानिया में टिकटॉक बैन

TikTok Ban in Albania: अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने वीडियो सेवा 'टिकटॉक' (TikTok) पर खासकर बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल के लिए बंद किए जाने की शनिवार को घोषणा की, अल्बानियाई अधिकारियों ने नवंबर के मध्य में टिकटॉक पर शुरू हुए झगड़े के बाद एक किशोर की दूसरे किशोर द्वारा चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद शिक्षकों और अभिभावकों के साथ 1,300 बैठक कीं।

वहीं टिकटॉक ने चाकू घोंपने वाले किशोर के मामले पर 'अल्बानिया सरकार से तत्काल स्पष्ट जानकारी' मुहैया कराने को कहा है।कंपनी ने कहा कि उसे 'इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि अपराधी या पीड़ित का 'टिकटॉक अकाउंट' था और कई रिपोर्ट ने वास्तव में पुष्टि की है कि इस घटना से जुड़े वीडियो टिकटॉक पर नहीं बल्कि किसी अन्य मंच पर साझा किए गए थे।'

End Of Feed