अमेरिका और अन्य देशों ने यूक्रेन में बंद कर दिए अपने दूतावास, सता रहा रूस के हमले का डर

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले ही रूस ने ये परमाणु हमले की चेतावनी दी थी। ऐसे में रूस के हमले के डर से अमेरिका और अन्य देशों ने यूक्रेन में अपने दूतावास बंद कर दिए हैं। आपको बताते हैं कि किन देशों ने यूक्रेन में अपने दूतावास बंद किए।

अमेरिका समेत कई देशों ने यूक्रेन में अपने दूतावास किए बंद।

US and Others Shut Embassies in Ukraine: एक दिन पहले ही रूस ने परमाणु हमले की चेतावनी देते हुए ये कहा था कि 'अगर यूक्रेन ने किया पश्चिमी मिसाइलों का इस्तेमाल तो, मॉस्को की तरफ से परमाणु प्रतिक्रिया हो सकती है।' रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच रूस की ओर से संभावित हवाई हमले के बाद इटली, स्पेन और ग्रीस के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन की राजधानी में अपने दूतावास बंद कर दिए।

अमेरिका समेत कई देशों ने यूक्रेन में अपने दूतावास किए बंद

CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सुरक्षा कारणों' से ग्रीक दूतावास बंद रहा। शहर पर संभावित बड़े हवाई हमले की सूचना मिलने के बाद कीव में स्पेन का दूतावास भी आज बंद रहेगा। इस बीच, टाइम्स ऑफ इज़राइल ने बताया कि इज़राइल कीव में अपना दूतावास बंद नहीं करेगा। यूक्रेन में इज़राइल के राजदूत माइकल ब्रोडस्की ने कहा, 'हम वर्तमान में सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।'

नए हमलों की चेतावनी ऐसे समय में आई है जब मॉस्को पहली बार रूसी क्षेत्र पर अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई लंबी दूरी की मिसाइलों को दागने के लिए यूक्रेन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की सोच रहा है और क्रेमलिन ने निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर युद्ध को लंबा खींचने का आरोप लगाया है।

End Of Feed