अमेरिका का बड़ा फैसला, बशर अल असद को अपदस्थ करने वाले सीरिया विद्रोही नेता पर घोषित इनाम लिया वापस

USA: अमेरिका ने अब सीरिया के नए नेता अल शराआ को पकड़ने के लिए रखे गए इनाम को वापस ले लिया है, हालांकि अभी उनके संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) को आतंकवादी संगठनों की सूची से बाहर नहीं किया है।

सीरिया विद्रोही नेता पर घोषित इनाम को अमेरिका ने लिया वापस

अमेरिकी सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक सीरियाई विद्रोही नेता को पकड़ने के लिए प्रस्तावित एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के इनाम पर आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। विद्रोहियों के समूह ने इस महीने की शुरूआत में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था। यह घोषणा दमिश्क में हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेता अहमद अल-शराआ और पश्चिम एशिया के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ के बीच हुई बैठक के बाद की गई। बता दें, बारबरा लीफ असद के निष्कासन के बाद सीरिया में पहले अमेरिकी राजनयिक हैं, जिन्होंने सीरिया के नए नेता से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है।

सीरिया के विद्रोहियों को तुर्किये और अमेरिका से मिल रही मदद

सीरियाई विद्रोहियों ने असद परिवार के 50 सालों से लंबे शासन को उखाड़ फेंका था। दावा किया जा रहा है कि असद सरकार से लड़ने वाले इन विद्रोहियों को तुर्किये और अमेरिका ने मदद की है। विद्रोही संगठन के सत्ता संभालने के बाद से ही अमेरिका अहमद अल शरा को मोस्ट वांटेड की लिस्ट से निकालने पर विचार कर रहा था। अहमद अल शरा के संगठन हयात तहरीर अल-शाम को अभी भी विदेशी आतंकवादी संगठन की लिस्ट से निकाला नहीं गया है। लीफ ने यह नहीं बताया कि संगठन पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी या नहीं, लेकिन उन्होंने मीडिया से कहा कि अल शरा ने आतंकवाद को त्यागने का वादा किया है और इसके परिणामस्वरूप अमेरिका अब इनाम नहीं देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed