खतरा महसूस हुआ तो एक्टिव हो जाएगा 'स्नैच एंड ग्रैब' प्लान, पाक के 'एटमी दांत' तोड़ने की US कर चुका है तैयारी

Pakistan nuclear weapon: पाकिस्तान के ताजा हालात अमेरिका, भारत सहित दुनिया भर की करीबी नजर है। रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए अमेरिका पहले ही एक फॉर्मूला या रणनीति तैयार कर चुका है।

nuclear weapon

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर अमेरिका की है नजर।

Pakistan nuclear weapon: 'कंगाल' पाकिस्तान की दिनोंदिन बिगड़ती हालत को देख उसके बारे में कई तरह की बातें की जा रही हैं। रिपोर्टों में उसकी वित्तीय हालत एवं घरेलू चुनौतियों का हवाला देकर कहा जा रहा है कि यह देश अगले कुछ महीनों में दिवालिया हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यहां गृहयुद्ध की नौबत आ सकती है। ऐसे में सवाल है कि राजनीतिक अस्थिरता एवं गृह युद्ध के दौर में अगर उसके परमाणु हथियारों का जखीरा कट्टरपंथी समूहों के हाथ लग गया तो दुनिया खतरे में पड़ जाएगी।

पाकिस्तान दुनिया का एक मात्र मुस्लिम देश है जिसके पास परमाणु हथियार हैं। ये हथियार यदि गलत हाथों या चरमपंथी धार्मिक समूहों के पास चले गए तो दुनिया पर भारी मुसीबत आ सकती है। खासतौर पर यह भारत के लिए ज्यादा चिंता की बात होगी क्योंकि पाकिस्तान बात-बात में अपने परमाणु हथियार की धौंस देता आया है।

'स्नैच एंड ग्रैब' प्लान को मंजूरी दे सकते हैं राष्ट्रपतिपाकिस्तान के ताजा हालात पर अमेरिका, भारत सहित दुनिया भर की करीबी नजर है। रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए अमेरिका पहले ही एक फॉर्मूला और रणनीति तैयार कर चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति को यदि लगता है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार यदि गलत हाथों में जा सकते हैं या जा रहे हैं और इससे उनके हितों को खतरा है तो वह 'स्नैच एंड ग्रैब' प्लान को मंजूरी दे सकते हैं।

सैन्य अधिकारियों ने आशंका जाहिर की थीअमेरिका ने यह प्लान पाकिस्तान के सबसे बुरे दौर के लिए तैयार किया है। रिपोर्टों में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को सुरक्षित रखना व्हाइट हाउस प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एबटाबाद में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाले अभियान में शामिल सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बारे में आशंकाएं जाहिर की थीं।

पाकिस्तान के पास करीब 165 परमाणु हथियारबिन लादेन के मारे जाने के बाद अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों एवं गलत हाथों में जाने से उत्पन्न खतरों के बारे में कांग्रेस को अवगत कराया था। पेंटागन की रिपोर्टों में इस बात का जिक्र हुआ है कि परमाणु हथियारों को सरकार के नियंत्रण से बाहर जाने से रोकने के लिए अमेरिका किस तरह से दखल दे सकता है। माना जाता है कि पाकिस्तान के पास करीब 165 परमाणु हथियार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है और साल 2025 तक उसके पास 220-250 एटमी वारहेड्स का जखीरा हो जाएगा। पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार का पहला परीक्षण साल 1998 में किया। इसके साथ ही वह परमाणु हथियार की क्षमता रखने वाला दुनिया का सांतवां देश बन गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited