खतरा महसूस हुआ तो एक्टिव हो जाएगा 'स्नैच एंड ग्रैब' प्लान, पाक के 'एटमी दांत' तोड़ने की US कर चुका है तैयारी

Pakistan nuclear weapon: पाकिस्तान के ताजा हालात अमेरिका, भारत सहित दुनिया भर की करीबी नजर है। रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए अमेरिका पहले ही एक फॉर्मूला या रणनीति तैयार कर चुका है।

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर अमेरिका की है नजर।

Pakistan nuclear weapon: 'कंगाल' पाकिस्तान की दिनोंदिन बिगड़ती हालत को देख उसके बारे में कई तरह की बातें की जा रही हैं। रिपोर्टों में उसकी वित्तीय हालत एवं घरेलू चुनौतियों का हवाला देकर कहा जा रहा है कि यह देश अगले कुछ महीनों में दिवालिया हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यहां गृहयुद्ध की नौबत आ सकती है। ऐसे में सवाल है कि राजनीतिक अस्थिरता एवं गृह युद्ध के दौर में अगर उसके परमाणु हथियारों का जखीरा कट्टरपंथी समूहों के हाथ लग गया तो दुनिया खतरे में पड़ जाएगी।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान दुनिया का एक मात्र मुस्लिम देश है जिसके पास परमाणु हथियार हैं। ये हथियार यदि गलत हाथों या चरमपंथी धार्मिक समूहों के पास चले गए तो दुनिया पर भारी मुसीबत आ सकती है। खासतौर पर यह भारत के लिए ज्यादा चिंता की बात होगी क्योंकि पाकिस्तान बात-बात में अपने परमाणु हथियार की धौंस देता आया है।

संबंधित खबरें

'स्नैच एंड ग्रैब' प्लान को मंजूरी दे सकते हैं राष्ट्रपतिपाकिस्तान के ताजा हालात पर अमेरिका, भारत सहित दुनिया भर की करीबी नजर है। रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए अमेरिका पहले ही एक फॉर्मूला और रणनीति तैयार कर चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति को यदि लगता है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार यदि गलत हाथों में जा सकते हैं या जा रहे हैं और इससे उनके हितों को खतरा है तो वह 'स्नैच एंड ग्रैब' प्लान को मंजूरी दे सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed