अमेरिका के कब्जे में हैं एलियन्स और उड़न तश्तरियां, पूर्व खुफिया अधिकारी के दावे से हडकंप

Aliens and UFO in Us Laboratory: अमेरिका के एक पूर्व खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश ने चौंकाना वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी सरकार दूसरी दुनिया से आने वाले अंतरिक्ष यान (Alien Spacecraft) को पनाह दे रही है। उनके कब्जे में गैर-इंसानी शरीर हैं।

Aliens and UFO in Us Laboratory

Aliens and UFO in Us Laboratory

Aliens and UFO in Us Laboratory: इस धरती के बाहर जीवन है या नहीं? यह सवाल धरती के निर्माण से लेकर अब तक बना हुआ है। तमाम रिसर्च हुईं और अंतरिक्ष तक की यात्राएं भी, लेकिन सवाल जब का तस रहा। और एलियन और उड़न तश्तरियां एक रहस्य ही बनी रहीं। हालांकि, अब अमेरिका के एक पूर्व खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश ने चौंकाना वाला दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि अमेरिका के पास यूएफओ और एलियंश के शरीर हैं। उनके इस दावे से हड़कंप मच गया है। ग्रुश ने यह दावा वाशिंगटन में हाउस ओवरसाइट कमेटी के सामने सुनवाई के दौरान किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी सरकार के कब्जे में कई UFO गैर इंसानी शरीर हैं।

जून में दावे के बाद शुरू हुई सुनवाई

दरअसल, पूर्व अमेरिकी खुफिया अधिकारी ग्रुश ने इस तरह का दावा जून में किया था, जिसके बाद हाउस ओवरसाइट कमेटी ने इस मामले की सुनवाई शुरू की। जून में ग्रुश के दावा किया था कि अमेरिकी सरकार दूसरी दुनिया से आने वाले अंतरिक्ष यान (Alien Spacecraft) को पनाह दे रही है। बीते बुधवार (26 जुलाई) को ग्रुश ने कमेटी के सामने अपने इस बयान को दोहराया। उन्होंने कहा, अमेरिकी सरकार के पास जो शरीर हैं, वे गैर-इंसानी हैं। इस बात की पुष्टि उन लोगों ने की है, जिनके पास इसके बारे में पूरी जानकारी और अनुभव है।

अमेरिकी सरकार छिपा रही है सबूत

बता दें, डेविड ग्रुश ने अमेरिकी रक्षा विभाग की एक एजेंसी में काम किया है। उन्होंने अंतरिक्ष और धरती के बीच कनेक्शन और घटनाओं के विश्लेषण का नेतृत्व किया था। ग्रुश ने बीते महीने आरोप लगाया था कि अमेरिकी सरकार दूसरी दुनिया से आए लोगों के सबूत छिपा रही है।

खुद नहीं देखे हैं एलियन्स के शरीर

ग्रुश के दावों में कितनी सच्चाई है, यह तो पता नहीं। हालांकि, उन्होंने कहा, हे कि सरकार द्वारा गैर इंसानी बायोलॉजिक्स बरामद किए गए थे, लेकिन ग्रुश ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद कोई एलियन के शरीर और एयरक्राफ्ट को नहीं देखा है। उन्होंने कहा, उनके दावे कुछ उच्च स्तरीय खुफिया अधिकारियों के साथ बातचीत पर आधारित हैं।

अमेरिकी सरकार ने खारिज किया दावा

वहीं इस मामले में अमेरिकी सरकार ने ग्रुश के दावों का खंडन किया है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि जांचकर्ताओं को दावों की पुष्टि करने के लिए कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited