'अमेरिका पुराना दोस्त...', ट्रंप की जीत पर बोला पाकिस्तान, कहा-चीन के साथ हमारे संबंध नहीं होंगे प्रभावित

अमेरिका में ट्रंप की जीत को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका पुराने दोस्त और साझेदार हैं।

ट्रंप की जीत को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश और अमेरिका 'पुराने मित्र और साझेदार' हैं। प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने यह भी कहा कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के निर्वाचन से चीन के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी।

उन्होंने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, 'अमेरिका के साथ हमारे संबंध दशकों पुराने हैं और हम सभी क्षेत्रों में पाकिस्तान और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत एवं व्यापक करने को लेकर आशान्वित हैं।'

पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस के साथ संबंधों को बहाल करने और यूक्रेनी संकट को समाप्त करने की इच्छा पर ध्यान देने की जरूरत है, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल करने पर डोनाल्ड ट्रंप को बृहस्पतिवार को बधाई दी। यह अमेरिका में मतदान के परिणाम पर रूसी नेता की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है।पुतिन ने काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय फोरम के सम्मेलन में दिए भाषण के बाद यह टिप्पणी की।

End Of Feed