Diwali के रंग में रंगे Joe Biden: White House में जलाए दीप, सुना मधुर संगीत; Kamala Harris ने 'चलाई' फुलझड़ी

Joe Biden's Diwali Celebration in White House: व्हाइट हाउस में इस दौरान बाइडन की पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन (Jill Tracy Jacobs Biden) के साथ उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी थीं। वहां पर दिवाली मनाने के लिए रिसेप्शन भी होस्ट किया गया, जिसमें बाइडन बच्चों के साथ नजर आए और मधुर संगीत व मनमोहक नृत्य (जलते दीपों के साथ) की प्रस्तुति दी गई।

Joe Biden's Diwali Celebration in White House: दिवाली (Diwali) की धूम हिंदुस्तान (India) से लेकर यूएसए (USA) तक रही। ऐसा इसलिए, क्योंकि अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी रोशनी का यह पर्व मनाया। वहां के व्हाइट हाउस (White House) में उन्होंने दीप प्रज्जवलित किया। घर और अपनी सरकार के लोगों की मौजूदगी में उन्होंने मोमबत्ती के सहारे कई सारे दीप जलाए और त्यौहार की बधाई दी।

बाइडेन के टि्वटर हैंडल @POTUS से दीप प्रज्जवलन से जुड़ा फोटो शेयर करते हुए कहा गया- दिवाली हमें यह याद दिलाती है कि हम में से हर किसी के पास अंधकार को दूर करने और दुनिया में प्रकाश लाने की शक्ति है। आज व्हाइट हाउस में इस खुशी के अवसर का जश्न मनाते हुए मुझे खुशी हो रही है।

पोटस के हैंडल से एक और ट्वीट में कहा गया- हम इस दिवाली यह याद रखें कि अंधकार से प्रकाश के संग्रह में शक्ति है। साथ ही अमेरिका हम में से किसी एक पर नहीं, बल्कि हम सभी पर निर्भर करता है। रोशनी के इस त्योहार के दौरान जश्न मनाने और एक-दूसरे से जुड़ने वालों को हैप्पी दिवाली।

व्हाइट हाउस में इस दौरान बाइडन की पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन (Jill Tracy Jacobs Biden) के साथ उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी थीं। वहां पर दिवाली मनाने के लिए रिसेप्शन भी होस्ट किया गया, जिसमें बाइडन बच्चों के साथ नजर आए और मधुर संगीत और मनमोहक नृत्य (जलते दीपों के साथ) की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के दौरान उप-राष्ट्रपति ने फुलझड़ी भी छुड़ाई। उनके साथ इस दौरान वहां और मेहमान भी थे, जिन्होंने इस इवेंट का आनंद लिया। ढेर सारे लोग पारंपरिक परिधान में पटाखे जलाते हुए दिखे। पूरे इवेंट से जुड़े वीडियो बाइडन और हैरिस के टि्वटर हैंडल्स से शेयर किए गए हैं।

पाक PM शरीफ ने दिवाली पर हिंदूओं को दी बधाई

उधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हिंदू समुदाय के लोगों को दिवाली की बधाई दी। सउदी अरब की दो दिनों की यात्रा पर शहबाज ने ट्वीट किया, ‘‘पाक और विश्व भर में हिंदू समुदाय के लोगों को रोशनी के त्योहार दिवाली पर शुभकामनाएं। कामना करता हूं कि यह दिन हमारी दुनिया में शांति, आनंद और सद्भाव लाए।’’

इस बीच, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने नेशनल असेंबली में कहा, ‘‘मैं हिंदू भाइयों और बहनों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।’’ दरअसल, पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, देश में 75 लाख हिंदू हैं। पाक की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी है, जहां वे मुस्लिम निवासियों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं। हिंदू समुदाय के लोग अक्सर चरमपंथियों की ओर से किए जाने वाले उत्पीड़न की शिकायत करते रहे हैं। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited