लाल सागर में गरजा अमेरिका, 10 हूती विद्रोहियों को उतारा मौत के घाट, तीन जहाजों को भी डुबोया

US Navy Attacked Houthi Rebels: हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने रविवार को समूह के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों की तीन नौकाओं पर हमला किया।

Drone Attack

लाल सागर में अमेरिका की कार्रवाई

तस्वीर साभार : IANS

US Navy Attacked Houthi Rebels: हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में किए जा रहे हमलों के बीच अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है। यमन के हूती समूह ने कहा है कि उसके 10 लड़ाके लाल सागर में अमेरिकी नौसैनिक बलों द्वारा मारे गए। यह घटना तब हुई जब वे अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में एक वाणिज्यिक जहाज का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने रविवार को समूह के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों की तीन नौकाओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि विद्रोही फिलिस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता और समर्थन में इजरायल से संबंधित जहाजों को लाल सागर से गुजरने से रोकने के लिए अपने मानवीय और नैतिक कर्तव्य का पालन कर रहे थे।

नौसेना की कार्रवाई में तीन जहाज डूबे

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका इस अपराध के परिणाम भुगत रहा है और "इजरायली जहाजों की सुरक्षा के लिए लाल सागर में सैन्य गतिविधियां यमन (हूती मिलिशिया) को फिलिस्तीन और गाजा के समर्थन में अपना मानवीय कर्तव्य निभाने से नहीं रोक सकतीं। हूती अधिकारी ने यह भी कहा कि विद्रोही समूह ने मालवाहक जहाज को मिसाइलों से निशाना बनाया। इससे पहले रविवार को, यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि उसके नौसैनिक बलों ने लाल सागर में एक व्यापारी नाव से हूती हमले की सूचना मिलने पर कार्रवाई की। इसमें तीन हौथी नौकाएं डूब गईं और उनके सभी चालक मारे गए।

गोलीबारी के बाद अमेरिका ने की कार्रवाई

यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सिंगापुर के झंडे वाले "कंटेनर जहाज मार्सक हांग्जो ने 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी संकट कॉल जारी की, इसमें ईरान समर्थित चार हूती छोटी नौकाओं द्वारा हमला किए जाने की सूचना दी गई। इसमें कहा गया है, हौथी उग्रवादियों ने जहाज के 20 मीटर के भीतर पहुंचकर मार्स्क हांग्जो पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और जहाज पर चढ़ने का प्रयास किया। अमेरिका की जवाबी कार्रवाई में तीन नौकाएं डूब गईं और उसमें सवार सभी मारे गए, जबकि एक नौका भाग गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited