लाल सागर में गरजा अमेरिका, 10 हूती विद्रोहियों को उतारा मौत के घाट, तीन जहाजों को भी डुबोया

US Navy Attacked Houthi Rebels: हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने रविवार को समूह के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों की तीन नौकाओं पर हमला किया।

लाल सागर में अमेरिका की कार्रवाई

US Navy Attacked Houthi Rebels: हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में किए जा रहे हमलों के बीच अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई की है। यमन के हूती समूह ने कहा है कि उसके 10 लड़ाके लाल सागर में अमेरिकी नौसैनिक बलों द्वारा मारे गए। यह घटना तब हुई जब वे अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में एक वाणिज्यिक जहाज का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे।

संबंधित खबरें

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने रविवार को समूह के अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि अमेरिकी सेना ने हूती विद्रोहियों की तीन नौकाओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि विद्रोही फिलिस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता और समर्थन में इजरायल से संबंधित जहाजों को लाल सागर से गुजरने से रोकने के लिए अपने मानवीय और नैतिक कर्तव्य का पालन कर रहे थे।

संबंधित खबरें

नौसेना की कार्रवाई में तीन जहाज डूबे

संबंधित खबरें
End Of Feed