US Firing:अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की एक और घटना, चार की मौत, दर्जनों घायल

US Firing: बर्मिंघम फायर एंड रेस्क्यू ने बताया कि आठ पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि उनमें से चार की हालत गंभीर है।टेलीविजन स्टेशन ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि दर्जनों पीड़ितों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सामूहिक गोलीबारी की एक और घटना में चार लोगों की मौत गई (प्रतीकात्मक फोटो)

US Firing: अमेरिका में शनिवार देर रात सामूहिक गोलीबारी की एक और घटना में चार लोगों की मौत गई और दर्जनों घायल हो गए। अलबामा के बर्मिंघम में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना फाइव पॉइंट्स साउथ में आधी रात से ठीक पहले हुई। बर्मिंघम पुलिस ने एक्स पोस्ट में लिखा, "बीपीडी अधिकारी कई लोगों को गोली लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर हैं, कई लोग हताहत हो सकते हैं।"

बर्मिंघम के डब्ल्यूबीआरसी फॉक्स6 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों को दो पुरुष और एक महिला फुटपाथ पर बेहोश पड़े मिले। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने कहा कि चौथे पीड़ित को यूएबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

गोलीबारी की घटना में कई शूटर शामिल थे

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का मानना है कि मैगनोलिया एवेन्यू के फुटपाथ या सड़क पर लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की घटना में कई शूटर शामिल थे, हालांकि जासूस अभी भी यह पुष्टि करने में लगे हैं कि शूटरों ने गोलियां पैदल चलाई थीं या कार से।

End Of Feed