तवांग में तनातनी के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया, अच्छी बात भारत-चीन दोनों पीछे हट गए

तवांग सेक्टर में चीन की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई। लेकिन भारतीय फौज ने उसके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। इन सबके बीच अमेरिका की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।

9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन की तरफ से नापाक हरकत की गई। यह बात अलग है कि भारतीय फौज की चौकस निगाहें और शौर्य से पीएलए को पीछे हटना पड़ा। चीन के वेस्टर्न थिएटर कमांडर के प्रवक्ता ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों ने विवादित बॉर्डर को पार करने की कोशिश की थी। इन सबके बीच अमेरिका ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी बात यह है कि दोनों पक्ष पीछे हट गए और तनाव टल गया।

'दोनों पक्ष जल्दी से पीछे हटे, अच्छी बात'

काराइन जीन-पियरे ने कहा कि हमें यह जानकर खुशी हुई कि ऐसा लगा कि दोनों पक्ष झगड़ों से जल्दी से अलग हो गए हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। हम विवादित सीमाओं पर चर्चा करने के लिए मौजूदा द्विपक्षीय चैनलों का उपयोग करने के लिए भारत और चीन को प्रोत्साहित करते हैं। फिर से, हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इस समय झड़पों में कुछ कमी आई है।भारतीय सेना की तीन इकाइयों ने 300 से अधिक सैनिकों को करारा जवाब दिया, जो भारतीय स्थिति पर हमला करने के लिए क्लब, लाठी और अन्य उपकरणों से लैस थे। भारतीय सेनाओं द्वारा विफल किए जाने पर, उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा के अपने पक्ष में पीछे हटना पड़ा। दूसरी ओर आंदोलन को देखते हुए भारतीय सैनिक संघर्ष के लिए तैयार थे और संघर्ष तब हुआ जब एक इकाई को एक नई इकाई से मुक्त किया जा रहा था।

End Of Feed