America के टेक्सास में दर्दनाक हादसाः बस स्टॉप पर खड़े लोगों को बेकाबू SUV ने कुचला, सात की गई जान

Texas Latest News: ब्राउंसविले के पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस (एपी) को इस बारे में बताया कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। अधिकारियों के अनुसार, "घटना के पीछे जिम्मेदार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया और उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है।"

car accident

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Texas Latest News: अमेरिका के टेक्सास के एक सड़क हादसे में सात लोगों की जान चली गई। यह घटना रविवार (सात मई, 2023) की है, जिसमें सीमावर्ती शहर ब्राउंसविले में शरणार्थी शिविर के बाहर बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक स्पोटर्स् यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने कुचल दिया था। दर्दनाक हादसे में सात लोगों की जान चली गई, जबकि छह बाकी लोग जख्मी हो गए थे।

ब्राउंसविले के पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस (एपी) को इस बारे में बताया कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ।

वहीं, बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओजानम सेंटर के शरणार्थी निदेशक विक्टर माल्दोनाडो ने बताया कि बस स्टॉप पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी। लोग वहां सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग वेनेजुएला के थे।

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि आरोपी ड्राइवर पकड़ लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, "घटना के पीछे जिम्मेदार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया और उस पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है।"

टेक्सास गोलीबारी केसः आरोपी पत्नी हिरासत मेंवहीं, के टेक्सास में गोलीबारी कर अपने पांच पड़ोसियों की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के एक दिन बाद उसकी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है। मॉन्टगोमरी काउंटी शेरिफ रैंड हेंडरसन ने बताया कि संदिग्ध फ्रांसिस्को ओरोपेजा की पत्नी दिविमारा लामर नवा (53) को गोलीबारी के सिलसिले में हिरासत में लिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि नवा ने पहले ओरोपेजा (38) के ठिकाने के बारे में जानकारी होने से इन्कार किया था लेकिन अधिकारियों का मानना है कि उसने उसे कोनरो के निकट स्थित एक घर में छिपा दिया था जहां से उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, टेक्सास के क्लीवलैंड में एक व्यक्ति ने शुक्रवार की रात राइफल से अपने पड़ोसियों पर गोली चलानी शुरू कर दी थी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई थी। (एपी-भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited