अमेरिका का घातक परमाणु बमवर्षक विमान B-21 Raider आया सबके सामने, चीन के लिए है 'काल'

अमेरिका और चीन के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है। यही कारण है कि अमेरिका अब उन हथियारों का विकास कर रहा है, जिससे वो चीन पर सीधे हमला बोल सके। यूक्रेन में रूस द्वारा मचाई गई तबाही से भी अमेरिका परेशान है। यही कारण है कि वो भविष्य के हथियारों को विकास करने में जुटा है।

चीन को ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने तैयार किया है B21 Raider (फोटो- @northropgrumman)

अमेरिका के सबसे नए परमाणु बमवर्षक विमान बी-21 रेडर (B-21 Raider) की पहली झलक दुनिया के सामने आ गई है, जिसे कई वर्षों में गुपचुप तरीके से तैयार किया गया है। चीन के साथ भविष्य में संघर्ष होने की सूरत में अमेरिकी चिंताओं को दूर करने के प्रयासों के तहत बी-21 रेडर विमान विकसित किया गया है।

जारी हुई तस्वीरें

कैलिफॉर्निया के पामडेल में वायु सेना केंद्र पर शुक्रवार को इसके अनावरण से पहले इसकी कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। उन चुनिंदा तस्वीरों से पता चला है कि इसका रंग काला है। यह विमान में बी-2 स्पिरिट की जगह लेगा।

End Of Feed