इजराइल की मदद के लिए नौसेना भेजेगा अमेरिका, जानें क्या है पूरा प्लान

America Will Send Navy To Israel: इजराइल की मदद के लिए अमेरिका पूर्वी भूमध्य सागर में नौसेना का 'कैरियर स्ट्राइक ग्रुप' भेजेगा। वहीं फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह 'इस्लामिक जिहाद' ने गाजा में 30 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाने का दावा किया। इजराइल ने हमास के चरमपंथियों के हमलों को लेकर भारत के लिए बड़ी बात कही है।

पूर्वी भूमध्य सागर में नौसेना का 'कैरियर स्ट्राइक ग्रुप' भेजेगा अमेरिका।

Israel War Updates: फिलिस्तीन के खिलाफ छिड़े युद्ध में अमेरिका ने खुलकर इजराइल का साथ देने का ऐलान कर दिया है। इस बीच अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने नौसेना के 'फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप' को इजराइल की सहायता के लिए तैयार रहने के मकसद से पूर्वी भूमध्य सागर जाने का आदेश दिया है। ऑस्टिन ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड, इसके लगभग 5,000 नौसैन्य कर्मियों और युद्धक विमानों के साथ क्रूजर और विध्वंसकों को भेजा जाएगा। इसका संभावित मकसद अतिरिक्त हथियारों को हमास तक पहुंचने से रोकना और निगरानी रखना है।

संबंधित खबरें

गाजा में 30 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाने का दावा

संबंधित खबरें

एपी की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह 'इस्लामिक जिहाद' ने गाजा में 30 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाने का दावा किया है। गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, भूमि और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था। इन हमलों में सैनिकों समेत कम से कम 600 इजराइली मारे गए हैं। इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है। इजराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में लगभग 300 लोगों की मौत हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed