अध्यात्म जानने USA से आई थीं भारत, पर छठी मइया ने मोह लिया मन, गाने लगीं Chhath Puja के गीत, VIDEO वायरल

Chhath Puja 2022: पांच साल पहले नॉर्थ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक सीखने वाली क्रिस्टीन ने स्काइप पर छठ के गीत सीखे थे। हिंदुस्तानी दोस्त विशेष चंद्रा ने सहायता की थी। उन्होंने सही उच्चारण से लेकर गाने को टोन को लाने में मदद की, जिसके बाद वह छठ के कई गीत आसानी से गाने लगीं। वह 12 साल पहले साल 2007 में अध्यात्म को जानने के लिए भारत आई थीं।

क्रिस्टीन हेजो 43 साल की हैं। वह अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं। (FB-ChristineGhezzo/IANS)

Chhath Puja 2022: छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की धूम इस बार बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से लेकर सात समुंदर पार अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) तक है। वहां की रहने वाली क्रिस्टीन हेजो (43) ने इस महापर्व से जुड़े कुछ गीत क्या गाए, वे देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। उनके मुताबिक, वह इस पूजा से दिल से जुड़ी हैं।

संबंधित खबरें

बकौल हेजो, "मुझे जब से इस पूजा के बारे में पता चला है, तब से मैं भगवान सूर्य से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मुझे इस त्यौहार में ढेर सारी संस्कृतियों और धर्मों का संगम नजर आता है। छठ के बारे में जानने और समझने के बाद मैंने छठ गीत सीखने के बारे में सोचा था और इस बीच छठी मइया ने मुझे इस कदर मोह लिया कि मैं उन्हीं की होकर रह गई।"

संबंधित खबरें

सुनिए, उनका गीत:

संबंधित खबरें
End Of Feed