Ayodhya Ram Mandir: 'लगभग दूसरी दिवाली जैसा महसूस हो रहा है...': राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अमेरिकी एक्ट्रेस-सिंगर मैरी मिलबेन ने जताई अपार खुशी

Almost Feels Like Second Diwali:अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन (Mary Millben) भी राम मंदिर उद्घाटन को लेकर काफी खुश और उत्साहित नजर आ रही हैं और कहा-'लगभग दूसरी दिवाली जैसा महसूस हो रहा है'

अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन बोलीं-'लगभग दूसरी दिवाली जैसा महसूस हो रहा है'

American Singer Mary Millben on Pran Pratishtha: अफ्रीकी-अमेरिकी हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन (American Singer Mary Millben) ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ''लगभग दूसरी दिवाली जैसा लगता है'' और वह 22 जनवरी को दिवाली मनाने जा रही हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मैरी ने एएनआई को बताया कि 'यह समारोह लगभग दूसरी दिवाली जैसा लगता है। मैं दिवाली मनाने जा रही हूं। मुझे दुख है कि मैं समारोह के लिए शारीरिक रूप से भारत में नहीं रहूंगी, लेकिन मैं निश्चित रूप से इसे मनाऊंगी। इस समारोह के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह एक ऐसा क्षण है जहां सभी लोग जश्न मनाने के लिए एक साथ आएंगे और यही आस्था की सुंदरता है', मैरी मिलबेन ने पिछले साल दिवाली के मौके पर 'ओम जय जगदीश हरे' गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed