'पेशावर का दौरा न करें अमेरिकी नागरिक', पाकिस्तान में जारी हिंसा के बीच अमेरिका ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट

Pakistan Violence: अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर अपने नागरिकों से 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण 16 दिसंबर तक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर का दौरा न करने को कहा है। बयान में कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को इस अवधि के दौरान होटल और इसके आसपास के क्षेत्र में जाने से बचने तथा यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार करने की सलाह दी जाती है।

अमेरिकी झंडा

Pakistan Violence: अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर अपने नागरिकों से 'सुरक्षा चिंताओं' के कारण 16 दिसंबर तक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर का दौरा न करने को कहा है।

US ने जारी किया सुरक्षा अलर्ट

‘सेरेना होटल, पेशावर को खतरा’ शीर्षक से सुरक्षा अलर्ट बुधवार को जारी किया गया जिसमें अमेरिकी दूतावास के कर्मियों को यहां स्थित उक्त होटल जाने से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई। बयान में कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को इस अवधि के दौरान होटल और इसके आसपास के क्षेत्र में जाने से बचने तथा यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार करने की सलाह दी जाती है।

इसमें कहा गया कि अमेरिकी नागरिकों को सितंबर में जारी परामर्श की याद दिलाई जाती है जिसमें कहा गया था कि आतंकवाद के चलते वे संबंधित प्रांत की यात्रा न करें। गौरतलब है कि पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद दोनों में छिटपुट झड़पें जारी रहने के कारण बीते दिनों कम से कम 10 और लोग मारे गए थे तथा 21 अन्य घायल हुए थे।

End Of Feed