Imran Khan: PTI में अकेले पड़ते जा रहे इमरान खान, संकट के दौर में करीबी नेताओं ने भी छोड़ा साथ

Imran Khan news : रिपोर्टों की मानें तो इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश भर हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शहबाज सरकार ने उपद्रवियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। उपद्रवियों को पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सेना एवं सरकार दोनों प्रदर्शनकारियों को कानून के दायरे में लाने के लिए कदम उठा रही हैं।

इमरान खान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

Imran Khan : मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अकेले पड़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के बड़े एवं उनकी करीबी नेता एक-एक कर उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं। इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुए उग्र एवं हिंसक प्रदर्शनों के बाद करीब दर्जन भर नेताओं ने पीटीआई छोड़ दी है। इन सभी नेताओं ने पार्टी छोड़ने के अलग-अलग कारण गिनाए हैं।
संबंधित खबरें

शिरीन मजारी ने पीटीआई छोड़ी

संबंधित खबरें
मंगलवार को पीटीआई की प्रमुख नेता एवं इमरान सरकार में मंत्री रहीं शिरीन मजारी ने पीटीआई छोड़ दी। वहीं, अपने नेताओं के पार्टी छोड़ने पर इमरान खान शहबाज सरकार पर हमला बोला है। इमरान का कहना है कि पीटीआई छोड़ने के लिए उनके नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed