आपदा में फंसे जीवों को बचाने वाले पायलट की मौत; 'व्हिस्की' और 'प्लूटो' का चल रहा इलाज

Plane Crash: सेउक किम ने पिछले सप्ताहांत अपने विमान में तीन छोटे कुत्तों के साथ मैरीलैंड से उड़ान भरी थी, लेकिन उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में सवार एक कुत्ते की मौत हो गई, जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है। संघीय उड्डयन प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि विमान पहाड़ी इलाके में अज्ञात परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

Plane Crash: सेउक किम ने पिछले सप्ताहांत अपने विमान में तीन छोटे कुत्तों के साथ मैरीलैंड से उड़ान भरी थी, लेकिन आपदा में फंसे जानवरों को बचाने में ही अपनी जिंदगी लगाने वाले किम की यह आखिरी उड़ान साबित हुई। हालांकि, हादसे में बचे दो कुत्तों का इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला?

किम ने पायलट बनने के अपने बचपन के सपने को साकार करने के बाद आपदा क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले आश्रयों और अन्य विपत्तियों में फंसे बिल्लियों और कुत्तों को बचाया। इनमें एक कंटेनर में कई दिनों तक फंसे हुए एक कुत्ते को बचाना भी शामिल था।

कहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान?

किम ने ऐसा करने के लिए अन्य लोगों को भी तैयार किया, लेकिन रविवार को न्यूयॉर्क की उड़ान किम की आखिरी उड़ान बन गई। अधिकारियों ने बताया कि किम का 1986 का मूनी एम20जे कैट्सकिल विमान पर्वत के बर्फीले जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

End Of Feed