न्यूजीलैंड में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 6.1 रही तीव्रता, पहले से ही तूफान का कहर झेल रहा देश

न्यूजीलैंड में भूकंप सीरिया और तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप के लगभग 10 दिन बाद आया है। तुर्की में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 41,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है।

न्यूजीलैंड में भूकंप

न्यूजीलैंड में बुधवार को भूकंप के तेज झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, वेलिंगटन के पास लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप आया। बता दें कि न्यूजीलैंड पहले से ही गैब्रिएल तूफान का कहर झेल रहा है।

भूकंप का केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर

सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट ने कहा कि भूकंप के झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था। न्यूजीलैंड में भूकंप सीरिया और तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप के लगभग 10 दिन बाद आया है। तुर्की में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 41,000 के आंकड़े को पार कर चुकी है।

End Of Feed