तुर्किए में विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में बड़ा धमाका, 12 लोगों की मौत, तीन घायल

स्थानीय मीडिया ने बताया कि 2014 में खोली गई फैक्ट्री में हल्के हथियारों के लिए युद्ध सामग्री का निर्माण किया जाता था।

तुर्की में फैक्टरी में धमाका (फाइल फोटो)

Explosion in Turkish Factory: तुर्किये में एक फैक्टरी में बड़ा धमाका हुआ है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को तुर्किये के पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर के एक जिले कारेसी में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में विस्फोट में 12 लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि 2014 में खोली गई फैक्ट्री में हल्के हथियारों के लिए युद्ध सामग्री का निर्माण किया जाता था। तुर्की मीडिया ने बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू के हवाले से कहा कि उन्होंने विस्फोट के पीछे तोड़फोड़ से इनकार किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed