US Shooting: दुखद! अमेरिका के अर्कांसस में गोलीबारी में आंध्र प्रदेश का एक युवक की भी गई जान

Andhra Pradesh Youth Killed in US: अमेरिका के अर्कांसस में फायरिंग केस में एक भारतीय युवा जो आंध्रप्रदेश का था उसकी भी मौत हो गई है।

firing in arkansas us

प्रतीकात्मक फोटो

US shooting Andhra Pradesh Youth Killed: अमेरिका के अर्कांसस में शुक्रवार को एक किराना स्टोर में हुई गोलीबारी में जिन चार लोगों की मौत हो गई थी उनमें आंध्र प्रदेश का एक 32 वर्षीय युवक भी शामिल है। आंध्र प्रदेश के पीड़ित की पहचान बापटला जिले के मूल निवासी दासारी गोपीकृष्ण के रूप में हुई है। वह आठ महीने पहले ही अमेरिका गया था।

वह अर्कांसस के एक छोटे से शहर फोर्डिस में मैड बुचर किराना स्टोर में काम करता था। गत 21 जून को एक बंदूकधारी ने स्टोर में गोलीबारी की जिसमें बिलिंग काउंटर पर मौजूद गोपीकृष्ण को गंभीर चोटें आईं, अगले दिन शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

परिवार खबर मिलने के बाद सदमे में है

बापटला जिले के करलापलेम मंडल के याजली में रहने वाला उसका परिवार खबर मिलने के बाद सदमे में है। उसके परिवार में पत्नी और एक बेटा है। स्टोर के अंदर और पार्किंग में बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

ये भी पढें-लखनऊ में पार्टी के दौरान नाबालिग ने तमंचे से की फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोलियां चलाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है

इस बीच, हमलावर द्वारा स्टोर में घुसने और काउंटर पर मौजूद व्यक्ति पर गोलियां चलाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जैसे ही पीड़ित जमीन पर गिरा, बंदूकधारी काउंटर के उस पार कूद गया और शेल्फ से कुछ लेकर भाग गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited