PAK में अंजू के लिए तोहफों की बहार! प्रॉपर्टी, चेक और घर बैठे सैलरी...कारोबारी ने कहा- और भी करें मदद ताकि...
Anju-Nasrullah Case Latest Update: दरअसल, 34 साल की अंजू का जन्म म.प्र के ग्लावियर में हुआ था। वह इसके बाद यूपी के कैलोर गांव में पली-बढ़ी और फिर आगे राजस्थान के अलवर में रही। इस्लाम धर्म कबूलने के बाद उसे फातिमा के रूप में नई पहचान मिल गई थी।
Anju-Nasrullah Case Latest Update: प्रेम दीवानी अंजू उर्फ फातिमा को पाकिस्तान में नसरुल्ला से निकाह करने के बाद सहारे और बढ़ावे के साथ तोहफे भी मिलने लगे हैं। घर-परिवार के लोगों से गिफ्ट्स मिलने से इतर इस जोड़ी को मुल्क के बड़े कारोबारी की ओर से कीमती प्रॉपर्टी दी गई है। पाक के स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के मालिक ने उन्हें 40 लाख रुपए का प्लॉट और एक चेक (रकम साफ नहीं है) दिया है और इसके साथ घर बैठे तनख्वाह देने की घोषणा भी की है।
कंपनी के सीईओ मोहसिन खान अब्बासी ने कहा, "हमारे बोर्ड सदस्यों ने तय किया अंजू को शहर में 10 मरला यानी 272.251 वर्ग फुट आकार का प्लॉट घर के लिए दिया जाए। साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें हमारी कंपनी में काम भी दिया जाएगा और घर बैठे सैलरी दी जाएगी।" वैसे, अब्बासी ने पाक सरकार से भी अंजू की मदद करने की अपील की है और अब्बासी ने पाक के और कारोबारियों से अंजू को तोहफे में कुछ न कुछ देने की अपील की है।
अब्बासी के अनुसार, अंजू के लिए उन्होंने जो कुछ किया है, वह एक तरह से और धर्म से इस्लाम में आने वालों को सहूलियत के जैसा है। बकौल सीईओ, "चूंकि, दूसरे देश से आकर उस औरत ने इस्लाम कबूला है। ऐसे में हम लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि उसे किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। हम नहीं चाहते कि पाक में उसे किसी प्रकार की कमी खले। अंजू उर्फ फातिमा को अच्छा महसूस कराने की कोशिश की जाए ताकि उसे देख और लोग भी इस्लाम अपनाएं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited