अमेरिका में भारतीय छात्रों पर रुक नहीं रहे हमले, एक और शव मिला, एक हफ्ते में यह तीसरी घटना
Indian Student Found Dead In US : न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्र की मौत पर गहरा दुख जताया है। दूतावास का कहना है कि वह पीड़ित परिवार के संपर्क में है और उसे हरसंभव मदद दे रहा है। एक सप्ताह के भीतर भारत के तीसरे छात्र की मौत हुई है।
अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत।
Indian Student Found Dead In US : अमेरिका में एक और भारतीय छात्र का शव मिला है। इस छात्र की भी हत्या की शक जताई जा रही है। हैरान करने वाली बात है एक सप्ताह के भीतर इस तरह की यह तीसरी घटना है। इस बार ओहायो के सिनसनाटी में भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया है। भारतीय छात्र श्रेयस रेड्डी का शव उनके विश्वविद्यालय के परिसर में मिला है। उनकी मौत कैसे हुई यह अभी भी साफ नहीं हो पाया है। रिपोर्टों के मुताबिक रेड्डी लिंडर स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई कर रहे थे।
पीड़ित परिवार के संपर्क में है दूतावास
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्र की मौत पर गहरा दुख जताया है। दूतावास का कहना है कि वह पीड़ित परिवार के संपर्क में है और उसे हरसंभव मदद दे रहा है। दूतावास ने अपने एक बयान में कहा कि इस मामले में जांच जारी है। अभी इस मामले में कुछ संदिग्ध नहीं दिखा है।
पर्डयू यूनिवर्सिटी में छात्र का मिला शव
बता दें कि यह घटना तब सामने आई है जब एक सप्ताह के भीतर दो भारतीय छात्रों विवेक सैनी और नील आचार्य की हत्या अमेरिकी धरती पर हुई है। गत 30 जनवरी को पर्डयू यूनिवर्सिटी के छात्र आचार्य का शव परिसर में मिला। इससे पहले 29 जनवरी को जॉर्जिया के लिथोनिया के एक स्टोर में एक शख्स ने हथौड़े से वार कर सैनी की हत्या कर दी।
हथौड़े से ले ली जान
सैनी पर हमले का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में युवक को हथौड़े से सैनी के सिर और चेहरे पर लगातार हमले करते देखा गया। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी बेघर था और सैनी एवं स्टॉफ के लोगों ने उसे रहने के लिए शरण दी थी। बताया गया कि जब सैनी ने उसे स्टोर छोड़कर जाने के लिए कहा तो उसने भारतीय छात्र पर हमला कर दिया। सैनी पढ़ाई करने के साथ-साथ स्टोर में पार्ट टाइम काम करते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited