'दरिद्र' पाकिस्तान के सामने एक और मुसीबत, तेल खरीदने के लिये भी रकम नहीं

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार के पास इतनी रकम नहीं है कि वो फरवरी महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से तेल खरीद सके।

पाकिस्तान के पास तेल खरीदने भर के लिए पैसे नहीं

एक कहावत है कि जैसी करनी वैसी भरनी। पाकिस्तान के बारे में कहा जाता रहा है कि जिस किसी भी देश से उसने मदद ली उन पैसों का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया। पाकिस्तान के शहर अंधेरे में डूबे हुए हैं। लोगों के पास आटा खरीदने के पैसे नहीं, पाकिस्तानी रुपए की कीमत 300 के करीब, ईंधन खरीदने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं और अब अब यह जानकारी सामने आ रही है कि पाकिस्तान सरकार के पास इतने पैसे नहीं कि वो फरवरी महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से तेल खरीद सके।

श्रीलंका की तरह हो जाएंगे तबाह

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बेलआउट मांगों को पूरा करने के लिए अपनी सरकार द्वारा विनिमय दर पर नियंत्रण छोड़ने के बाद पाकिस्तानी रुपया वर्तमान में डॉलर के मुकाबले 270 रुपये के आसपास मँडरा रहा है। विश्व बैंक के पूर्व अर्थशास्त्री आबिद हसन ने बताया कि पाकिस्तान सरकार को इन मांगों को पूरा करने के लिए जनता के लिए एक राजनीतिक मामला बनाना होगा। यदि वे नहीं करते हैं तो देश निश्चित रूप से डिफ़ॉल्ट होगा. और हम श्रीलंका की तरह समाप्त हो जाएंगे।

End Of Feed