ईरान में सरेआम उछाली जा रही मौलवियों की पगड़ी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ विरोध का नया तरीका

Iran news : ईरान के शहरों में अब प्रदर्शनकारी कुछ इसी तरह संकरी गलियों से लेकर भीड़भाड़ वाले चौराहों तक मौलवियों और मुफ्तियों की टोपी उछाल रहे हैं। कट्टरपंथ से आजादी की मांग को लेकर विरोध का ये सबसे नया तरीका है।

Anti-hijab protests in Iran : ईरान में चल रही हिजाब क्रान्ति का रंग और भी गहरा होता जा रहा है। ईरान में इस्लामीकरण और कट्टरता के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने अब मौलवियों और मुफ्तियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। चौक-चौबारों पर कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं की 'पगड़ी' उछाली जा रही है। ईरान में कट्टरपंथियों और मौलानाओं को लेकर लोगों की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई है कि वे राह चलते मौलवियों के 'इमामा' को हाथ से मारकर नीचे गिरा दे रहे हैं। आज से पहले जिन मुफ्ती-मौलवी-और आलम-ए-दीन के सामने लोग इज्जत से सिर झुकाते थे और सम्मान करते थे। आज सरेराह उन्हीं की पगड़ी उछाली जा रही है। मौलवियों की पगड़ी उछालने के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं।

संबंधित खबरें

मौलवियों और मुफ्तियों की उछाली जा रही टोपी

संबंधित खबरें

ईरान के शहरों में अब प्रदर्शनकारी कुछ इसी तरह संकरी गलियों से लेकर भीड़भाड़ वाले चौराहों तक मौलवियों और मुफ्तियों की टोपी उछाल रहे हैं। कट्टरपंथ से आजादी की मांग को लेकर विरोध का ये सबसे नया तरीका है। हालांकि ईरान में ये वो खता है जिस पर सिर कलम हो जाए। गोलियां चल जाएं। पुलिस के बेहिसाब लाठी डंडे पड़ें लेकिन लोग भी जिद पर अड़े हैं। हिजाब क्रान्ति और बाल क्रान्ति के बाद अब प्रदर्शनकारियों का कारवां 'टोपी क्रान्ति' तक पहुंच चुका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed