एक टेबल पर होंगे चीन और अमेरिका! PM Modi के US Tour से पहले ब्लिकंन पहुंचे बीजिंग

Antony Blinken China visit: अमेरिका और चीन के बीच तनाव के चलते ब्लिंकन का यह दौरा कई महीनों बाद शुरू हुआ है। पहले ब्लिंकन को इसी साल फरवरी में बीजिंग दौरे पर जाना था, लेकिन अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारे देखे जाने के बाद यह दौरा रद्द कर दिया गया था।

एंटनी ब्लिंकन पहुंचे बीजिंग

Antony Blinken China visit: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार सुबह चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे। ब्लिंकन की चीन यात्रा सिर्फ अमेरिका और बीजिंग के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देश मिलकर तनाव को कम करेंगे और कूटनीतिक संबंधों को फिर से बहाल करने पर जोर देंगे। 2018 के बाद ब्लिंकन, अमेरिका के ऐसे पहले विदेश मंत्री हैं, जो चीन पहुंचे हैं। इसलिए उनकी इस यात्रा को लेकर चीन के साथ अमेरिकी अधिकारी भी उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच तनाव के चलते ब्लिंकन का यह दौरा कई महीनों बाद शुरू हुआ है। पहले ब्लिंकन को इसी साल फरवरी में बीजिंग दौरे पर जाना था, लेकिन अमेरिकी आसमान में चीनी गुब्बारे देखे जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खट्टास आ गई और अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह दौरा रद्द कर दिया था।

ताइवान और यूक्रेन संघर्ष पर हो सकती है बातचीत

End Of Feed