अनूप जलोटा बोले- लोग पीएम मोदी को पसंद करते हैं, पाकिस्तानी भी करते हैं उनसे प्यार
स्टेडियम में मौजूद भारतीय समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज राजनेता और बिजनेसमैन भी पीएम मोदी के मुरीद नजर आए।

Anup Jalota
ऑस्ट्रेलियाई पीएम बोले, मोदी हैं बॉसस्टेडियम में मौजूद भारतीय समुदाय के लोग ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज राजनेता और बिजनेसमैन भी पीएम मोदी के मुरीद नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने तो कहा दिया कि पीएम मोदी बॉस हैं। उनकी इस बात पर एरिना में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। देर तक स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई विपक्ष के नेता पीटर डटन ने कहा कि वह (पीएम मोदी) एक महान नेता हैं। भारत के साथ हमारा जो अद्भुत संबंध है वह गहराता जा रहा है और हमें आज रात यहां होने वाले कार्यक्रम पर बहुत गर्व होना चाहिए। मैं कल पीएम मोदी से मिल रहा हूं। हम व्यापार सहित कई विषयों पर चर्चा करेंगे। हम देखना चाहते हैं कि हम शैक्षिक अवसरों का विस्तार कैसे कर सकते हैं।
क्या कहा पीएम मोदी ने
पीएम मोदी ने ‘नमस्ते ऑस्ट्रेलिया’ के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा, एक समय था जब भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों की व्याख्या ‘ट्रिपल सी’ यानी कॉमनवेल्थ (राष्ट्रमंडल), क्रिकेट और करी से होती थी। उसके बाद कहा गया कि दोनों देशों के संबंध ‘थ्री डी’ पर आधारित है यानी डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डायस्पोरा (प्रवासी) और दोस्ती। उन्होंने कहा, कभी ‘सी’ कभी ‘डी’ और कभी ‘ई’। अलग-अलग कालखंड में यह बात शायद सही भी रही है, लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। परस्पर विश्वास और परस्पर सम्मान सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के कूटनीतिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह हैं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय...इसकी असली वजह हैं ऑस्ट्रेलिया के नागरिक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

क्यों चौधरी बनने पर उतारू हैं डोनाल्ड ट्रंप? भारत-पाकिस्तान को डिनर टेबल पर लाने की कर रहे बात!

ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय राजदूत से मिले चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी, जानें क्या कुछ हुई बात?

बुर्किना फासो में जेहादियों का कहर, 100 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा, अल कायदा ने दिया अंजाम

अमेरिका में सड़क हादसे में 2 भारतीय छात्रों की मौत, पेड़ से टकराई कार

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार किया PM मोदी का निमंत्रण, द्विपक्षीय वार्ता के लिए आएंगे भारत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited