Anurag Maloo:डॉक्टरों की कोशिशों के बाद अनुराग मालू की सांसें लौटीं, हालत अब भी गंभीर

अनुराग के भाई आशीष मालू ने रविवार को बताया कि पर्वतारोही का काठमांडू के पास एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी सेहत में सुधार के संकेत मिले हैं।

अनुराग मालू की सांसें लौटीं

Anurag Maloo: नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत पर एक गहरी खाई में गिरने के बाद चमत्कारिक रूप से बचाए गए भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की काठमांडू स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों की तीन घंटे की मशक्कत के बाद धड़कन महसूस की गई और उनकी सांस लौट आई, लेकिन उनकी हालत अब भी गंभीर है। अनुराग ने भाई ने यह जानकारी दी।

6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरे थे

राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले 34 वर्षीय अनुराग तीसरे शिविर से उतरते समय करीब 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद पिछले सोमवार को लापता हो गए थे। अन्नपूर्णा पर्वत दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है और दुर्गम चढ़ाई के लिए जाना जाता है। अनुराग के भाई आशीष मालू ने रविवार को बताया कि पर्वतारोही का काठमांडू के पास एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी सेहत में सुधार के संकेत मिले हैं।

End Of Feed