Pakistan Caretaker PM: अनवर-उल-हक काकर बने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, चुनावों की निगरानी में होगी बड़ी भूमिका

Pakistan Caretaker PM: निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और विपक्षी नेता राजा रियाज़ के बीच एक बैठक के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तानी सीनेटर अनवर-उल-हक काकर को राष्ट्रीय चुनावों की निगरानी के लिए कार्यवाहक प्रधान मंत्री के रूप में नामित किया गया।

Pakistan Interim PM

नवारुल हक काकर बने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री (फोटो- AnwaarulHaqKakarOfficial)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Pakistan Caretaker PM: बलूचिस्तानी नेता अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है। निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और विपक्षी नेता राजा रियाज़ के बीच एक बैठक के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तानी सीनेटर अनवर-उल-हक काकर को राष्ट्रीय चुनावों की निगरानी के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया।

क्या बोले राजा रियाज

राजा रियाज अहमद ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बैठक के बाद कहा- "हम पहले इस बात पर सहमत हुए कि जो भी प्रधानमंत्री होना चाहिए, वह छोटे प्रांत से होना चाहिए, इसलिए छोटे प्रांतों की शिकायतों को दूर किया जाना चाहिए।"

बुधवार को संसद हुई थी भंग

पाकिस्तान की संसद बुधवार को भंग कर दी गई और कानून के अनुसार 90 दिनों के भीतर चुनाव होना चाहिए, लेकिन पिछले सप्ताह जारी नवीनतम जनगणना के नतीजों का मतलब है कि निर्वाचन क्षेत्रों को फिर से तैयार करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता होगी। जब भी चुनाव होगा, यह संभवतः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बिना होगा, जिन्हें पिछले सप्ताह भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया गया था और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited