बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम हसीना ने देश छोड़ा, आर्मी चीफ का ऐलान- भरोसा रखें, मैं कमान संभाल रहा हूं

बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर फिर हिंसा चरम पर पहुंच गई है। सेना ने तख्तापलट करते हुए कमान अपने हाथों में ले ली है। इस बीच शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ देश छोड़ दिया है।

शेख हसीना ने ढाका छोड़ा

Bangladesh violence: हिंसा के बीच बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है। बढ़ते विरोध के बीच एक तरफ जहां प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है वहीं देश की कमान सेना ने अपने हाथों में लिया है। शेख हसीना सेना के एक हेलीकॉप्टर से ढाका से निकल गई हैं। वह कहां गई हैं इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बीच कहा जा रहा है कि वह भारत आ सकती हैं। सेना प्रमुख ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ कर दिया कि वह इस्तीफा दे चुकी हैं।

भाषण रिकॉर्ड करने का भी नहीं मिला मौका बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण राजधानी ढाका छोड़ दिया। वह और उनकी बहन सुरक्षित स्थान के लिए गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़ चुके हैं। वह एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका भी नहीं मिल सका।

लंदन रवाना होने की संभावना

बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकीं शेख हसीना के लंदन रवाना होने की जानकारी है। मामले के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वह लंदन जा रही हैं।

शेख हसीना ने देश छोड़ा

पीएम आवास में घुसी भीड़, जमकर तोड़फोड़ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास में घुस गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी है। हजारों लोग आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। बांग्लादेश को आजादी दिलाने वाले नायक शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को ही प्रदर्शनकारी गिराने में जुटे हैं। लोग आवास घुसकर तोड़फोड़ मचा रहे हैं और इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। वहीं, पुलिस का यहां नामोंनिशान नहीं दिख रहा। वहीं, ढाका में भी जगह-जगह आगजनी का दौर भी शुरू हो गया है।

ढाका में आर्मी चीफ की प्रेस कांफ्रेंस

End Of Feed