ट्रस के हाथ से रेत की तरह फिसल रही PM की कुर्सी, 100 सांसद हुए बागी, फिर रेस में ऋषि सुनक

Liz Truss : ग्राहम बॉडी ही पार्टी की तरफ से पीएम पद के चुनाव का आयोजन कराती है। इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का विरोध ट्रस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, टैक्स कटौती को लेकर ट्रस सांसदों के निशाने पर आ गई हैं। यह फैसला उनके लिए मुसीबत बनकर आया है।

लिज ट्रस की पीएम पद की कुर्सी जा सकती है।

मुख्य बातें
  • बढ़ती महंगाई एवं करेंसी के मूल्य में रिकॉर्ड कमी के चलते निशाने पर आ गई हैं लिज ट्रस
  • लिज ट्रस के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी के सांसद अपना भरोसा खोते जा रहे हैं
  • रिपोर्टों के मुताबिक आगामी 24 अक्टूबर तक ट्रस को पीएम पद से हटाया जा सकता है
Liz Truss : ब्रिटेन में सियासी संकट एक बार फिर गहराने लगा है। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुईं लिज ट्रस अपनी कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का समर्थन लगातार खोती जा रही हैं। रिपोर्टों की मानें तो करीब 100 सांसद उनके खिलाफ हो गए हैं। 'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक 24 अक्टूबर तक ट्रस की पीएम पद से छुट्टी हो सकती है। रिपोर्टों के मुताबिक सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के करीब 100 सांसद ऐसे हैं जो ट्रस के नेतृत्व में अविश्वास जताते हुए ग्राहम बॉडी को पत्र लिखने वाले हैं।
ग्राहम बॉडी ही पार्टी की तरफ से पीएम पद के चुनाव का आयोजन कराती है। इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का विरोध ट्रस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, टैक्स कटौती को लेकर ट्रस सांसदों के निशाने पर आ गई हैं। यह फैसला उनके लिए मुसीबत बनकर आया है। टैक्स कटौती की वजह से बाजार में कोहराम तो मचा ही है, ट्रस को अपनी पार्टी के भीतर बगावत का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई के बीच टैक्स कटौती का फैसला एक तरह से आग में घी का काम किया है।
End Of Feed