Pakistan New President: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति बने आसिफ अली जरदारी, 'मिस्टर 10 परसेंट' के नाम से हैं मशहूर

Pakistan New President: आसिफ अली जरदारी, पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार थे। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद खान अचकजई सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी थे।

pakistan new president

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनें आसिफ अली जरदारी

Pakistan New President: पाकिस्तान ने अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। आसिफ अली जरदारी, पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार थे। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद खान अचकजई सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी थे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के जब्त जहाज में मिले सामान का हो सकता है सैन्य इस्तेमाल, DRDO ने दी रिपोर्ट

मिस्टर 10 परसेंट के नाम से मशहूर आसिफ अली जरदारी

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जरदारी 10 मार्च 2024 को शपथ लेंगे। जरदारी ने इससे पहले 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। सिंध के एक जमींदार हकीम अली जरदारी के बेटे, जरदारी 1987 में बेनजीर भुट्टो से शादी के बाद राजनीति में प्रमुखता से उभरे। 1988 में बेनजीर भुट्टो जब पाकिस्तान की पीएम बनीं तो जरदारी की पावर भी बढ़ी, साथ ही भ्रष्टाचार का आरोप भी लगने लगा। जरदारी मिस्टर 10 परसेंट के नाम से मशहूर हो गए। कहा जाने लगा कि जो भी सरकार से काम करवाता, जरदारी का 10 प्रतिशत कमीशन फिक्स होता।

सालों जेल में रहे हैं जरदारी

जरदारी ने पाकिस्तान और विदेशों में विभिन्न भ्रष्टाचार, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों में कुल 11 साल जेल में बिताए। जरदारी के खिलाफ पाकिस्तान समेत ब्रिटेन और स्पेन में भी मुकदमे चले हैं।

मिली भारी जीत

संसद में जरदारी को 255 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले। संविधान के प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा चुना गया। सिंध विधानसभा में, जहां जरदारी की पार्टी (पीपीपी) सत्ता में है, उन्हें सबसे अधिक वोट मिले। वहीं, उन्होंने बलूचिस्तान विधानसभा में डाले गए सभी वोट प्राप्त किए। उन्होंने अचकजई को पंजाब विधानसभा में भी हराया। खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में, जहां सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल/पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार है, अचकजई को जरदारी के खिलाफ सबसे ज्यादा वोट मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited