मुझसे पूछिए कि भारत में क्या बदलाव आया है, जवाब है Modi...लंदन में बोले एस जयशंकर

द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ब्रिटेन की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए जयशंकर ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता भारत-ब्रिटेन संबंधों के केंद्र में है

एस जयशंकर (फाइल फोटो)

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत में बड़े बदलावों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। लंदन में संसद भवन के पास वेस्टमिंस्टर हॉल में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक विशेष दिवाली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, मैं यह कहकर शुरुआत करता हूं कि दुनिया बदल गई है, हमारे रिश्ते बदल गए हैं, यूके बदल गया है और भारत बदल गया है। तो आप मुझसे पूछ सकते हैं कि भारत में क्या बदलाव आया है। आप जवाब जानते हैं - जवाब है मोदी।

10 वर्षों में कई योजनाओं पर हुआ काम

विदेश मंत्री ने कहा, असल में इसका विस्तृत जवाब उन पहलों की श्रृंखला में है जिनके बारे में आप सभी ने पिछले 10 वर्षों से सुना है। बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ जैसी पहल, लड़कियों के लिए शौचालय बनाने की पहल, जनधन योजना, वित्तीय समावेशन, घर बनाने की पहल, आवास योजना, इनमें से हर योजना सफल रही है। जयशंकर ने भारत में चल रही तकनीकी प्रगति और तेजी पकड़ रहे सामाजिक-आर्थिक विकास पर जानकारी भी साझा की और यूके स्थित भारतीय प्रवासियों से नए भारत की कहानी आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

End Of Feed