Indonesia:फुटबॉल मैच के दौरान हिंसक हुई भीड़, 127 लोगों की मौत और कई घायल
Indonesia: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 127 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। यह घटना शनिवार रात पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में उस समय हुई जब मैच में हार के बाद एक टीम के समर्थक भड़क गए।
- इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसक हुई भीड़
- टीम के हारने पर भड़के उसके समर्थक, हिंसा पर हुए उतारू
- 127 लोगों की हुई मौत, 180 से अधिक घायलों में कुछ की हालत नाजुक
Indonesia News: इंडोनेशिया से बड़ी खबर आ रही है। फुटबॉल मैच (Football Match) के दौरान हिंसा में 127 लोगों के मौत की खबर है जबकि 180 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि फुटबॉल टीम एरिमा की हार से नाराज समर्थकों ने मैदान पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। दावा है कि क्योंकि, स्टेडियम में एग्जिट के लिए रास्ते कम थे इसलिए कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि कई लोग हिंसा की वजह से मरे। बता दें कि, इंडोनेशिया लीग का ये मैच ईस्ट जावा शहर में हो रहा था।
दम घुटने से भी कई की मौत ईस्ट जावा प्रांत में इंडोनेशिया के पुलिस प्रमुख, निको अफिंटा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच एक मैच हुआ और एक टीम के हारने के बाद उनके समर्थकों द्वारा मैदान पर हमला कर दिया गया है। अधिकारियों को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई और दम घुटने के मामले सामने आए। अफिंटा ने रविवार को एक बयान में कहा, 'घटना में 127 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की अस्पताल में मौत हो गई।' सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में लोगों को मलंग के स्टेडियम के मैदान पर दौड़ते हुए हुए नजर आ रहे हैं और पुलिस उन पर लाठीचार्ज कर रही है।
फुटबॉल संघ ने माफी मांगीइंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने शनिवार देर रात एक बयान जारी कर घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच शुरू करने के लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो गई है। बयान में कहा गया, 'पीएसएसआई ने कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा समर्थकों की हरकत पर हमें खेद है और पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से माफी मांगते हैं। इसके लिए पीएसएसआई ने तुरंत एक जांच दल का गठन किया और तुरंत मलंग के लिए रवाना हो गए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited