भूकंप का फायदा उठाकर जेल से भागे IS के 20 आतंकी, कारागार पर आतंकवादियों ने किया कब्जा

Syria Earthquake: सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप का फायदा उठाते हुए सोमवार को कम से कम 20 कैदी सीरिया की एक जेल से फरार हो गए। भूकंप के बाद जेल के कैदियों ने विद्रोह कर दिया और भागने में सफल रहे।

Syria Earthquake: विनाशकारी भूकंप से तुर्की (Turkey) और सीरिया में भीषण तबाही आई है। दोनों देशों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत जबकि 5 हजार से ज्यादा इमारतें जमींदोज हो गई हैं। वहीं तुर्की के पड़ोसी देश सीरिया में भूकंप की वजह से उत्तरी भाग में एक जेल (Jail) की दीवार गिर गईं। इसके बाद जेल में कैदियों ने विद्रोह कर दिया। बताया जा रहा है कि भूकंप का फायदा उठाकर IS के 20 आतंकी फरार हो गए।

संबंधित खबरें

विद्रोह कर किया कब्जा तुर्की सीमा के पास राजो में जेल में करीब 2000 कैदी बंद हैं। इनमें से लगभग 1,300 IS आतंकी हैं। इस जेल पर तुर्की समर्थक गुट का नियंत्रण है. तुर्की में आए भूकंप का असर राजो पर भी हुआ। जेल की दीवारें गिर गईं. इसके बाद यहां जेल में बंद कैदियों ने विद्रोह शुरू कर दिया और जेल के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया। 20 IS आतंकी इस दौरान भागने में सफल रहे।

संबंधित खबरें

जेल से भागे कैदीदक्षिण-पश्चिमी सीरिया के राजो शहर में स्थित सैन्य पुलिस जेल में 2,000 से अधिक कैदी हैं, जिनमें लगभग 1,300 आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंधित हैं। जेल के एक अधिकारी के हवाले से एएफपी ने कहा, 'भूकंप आने के बाद, राजो प्रभावित हुआ और कैदियों ने विद्रोह करना शुरू कर दिया और जेल के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया। करीब 20 कैदी भाग गए...जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे आईएस के आतंकवादी हैं।' सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने एक बयान जारी कर कहा कि यह सत्यापित नहीं किया जा सकता है कि कैदी भाग गए थे, लेकिन पुष्टि हुई कि विद्रोह हुआ था।

संबंधित खबरें
End Of Feed