Nigeria Blast: उत्तरी नाइजीरिया में बड़ा हादसा, ईंधन टैंकर विस्फोट में 48 लोगों की मौत

Nigeria Blast: नाइजीरिया में एक ऑयल टैंकर ट्रक ईंधन टैंकर ट्रक की एक गाड़ी से टक्कर हो गई, टक्कर के बाद जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई।
  • देश की आपातकालीन सेवा एजेंसी ने यह जानकारी दी
  • कम से कम 50 मवेशी भी जिंदा जल गए हैं
Nigeria Blast News : नाइजीरिया में रविवार को एक ईंधन टैंकर एक ट्रक से टकरा गया, जिससे हुए विस्फोट में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। देश की आपातकालीन सेवा एजेंसी ने यह जानकारी दी।नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने बताया कि ईंधन टैंकर उत्तर-मध्य नाइजर राज्य के अगाई क्षेत्र में मवेशियों को भी ले जा रहा था जिससे कम से कम 50 मवेशी भी जिंदा जल गए।
बाबा-अरब ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है बाबा-अरब ने पहले तो 30 शव बरामद होने की तस्दीक की, लेकिन बाद में उन्होंने 18 और शव मिलने की जानकारी दी, नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के महानिदेशक अब्दुल्लाही बाबा-अरब ने बताया कि मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाया गया है।
End Of Feed