यमन में भगदड़ में गई 85 लोगों की जान, गरीबों के बीच पैसे बांटने के दौरान हुआ हादसा
विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत सील कर दिया जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था और पत्रकारों सहित लोगों को आने से रोक दिया।
यमन में भगदड़
दर्जनों घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। हौथी विद्रोहियों के अल-मसीरा सैटेलाइट टीवी चैनल के अनुसार, सना में एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहेर अल-मरौनी ने मरने वालों की संख्या दी और कहा कि कम से कम 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विद्रोहियों ने उस स्कूल को तुरंत सील कर दिया जहां कार्यक्रम आयोजित किया गया था और पत्रकारों सहित लोगों को आने से रोक दिया।
चश्मदीद अब्देल-रहमान अहमद और याहिया मोहसिन ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में हथियारबंद लोगों ने हवा में गोली चलाई, गोली एक बिजली के तार से टकराई जिससे विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा कि इससे दहशत फैल गई और लोगों में भगदड़ मच गई। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि उसने दो आयोजकों को हिरासत में लिया है और एक जांच चल रही है। यमन की राजधानी ईरान समर्थित हौथियों के नियंत्रण में रही है। 2014 में इन्होंने राजधानी पर कब्जा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को हटा दिया था।
इसके बाद यहां आंतरिक युद्ध का दौर शुरू हो गया। 2015 में सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। एक तरह से यह सऊदी अरब और ईरान के बीच एक छद्म युद्ध में बदल गया है, जिसमें सेनानियों और नागरिकों सहित 150,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और यह दुनिया की सबसे खराब मानवीय आपदाओं में से एक है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार, यमन में 2 करोड़ से अधिक लोगों या देश की दो-तिहाई आबादी को मदद और सुरक्षा की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
नागरिकता को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में ट्रंप, पैदा होते ही मिलने वाला USA सिटीजनशिप को खत्म कर देंगे डोनाल्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited