अल सल्वाडोर में फुटबाल स्टेडियम में भगदड़, 9 की मौत
El Salvador Stampede: सल्वाडोर में फुटबॉल का मैच रोमांचक दौर में था तभी स्टेडियम में भगदड़ मच गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल है।
अल सल्वाडोर में फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़
El Salvador Stampede: सल्वाडोर फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान स्टेडियम के एक प्रवेश द्वार पर धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से एक शुरुआती रिपोर्ट में कहा कि कस्कैटलान के मॉन्युमेंटल स्टेडियम में क्लब एलियांजा और एफएएस के बीच मैच में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। यह स्टेडियम राजधानी से लगभग 25 मील (41 किलोमीटर) पूर्वोत्तर में है।पुलिस ने बताया कि अस्पतालों में ले जाए गए घायलों में से कम से कम दो की हालत गंभीर है।
स्थानीय टेलीविजन ने एलियांजा के प्रशंसकों द्वारा भगदड़ की ‘लाइव’ (सीधा प्रसारण) तस्वीरें प्रसारित कीं। दर्जनों प्रशंसकों का मैदान पर भी उपचार किया गया।एक अज्ञात वालंटियर ने बताया कि प्रशंसकों बड़ी संख्या में द्वार पर चढ़ गया था। कुछ लोग अब भी सुरंग में फंसे हुए हैं। कुछ लोग स्टैंड और फिर मैदान पहुंचने में सफल रहे।प्राथमिक चिकित्सा समूह रेस्क्यू कमांडो के प्रवक्ता कार्लोस फ्यूएंटेस ने भी मौतों की पुष्टि की है। हम नौ मृतकों की पुष्टि कर सकते हैं - सात पुरुष और दो महिलाएं - और हमने 500 से अधिक लोगों में भाग लिया, और 100 से अधिक को अस्पतालों में ले जाया गया, उनमें से कुछ गंभीर थे। मैच के लगभग 16 मिनट बाद खेल को स्थगित कर दिया गया, जब स्टैंड में मौजूद प्रशंसकों ने मैदान पर उन लोगों का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया और घायलों को एक सुरंग से बाहर और पिच पर ले गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited