Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में जारी है हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिरों के साथ-साथ घरों पर भी भीड़ ने बोला धावा
बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों और घरों पर हमला जारी है। कई मंदिरों को तोड़ दिया गया है। इसके अलावा एक इंडोनेशियाई नागरिक सहित कम से कम 24 लोगों को भीड़ ने अवामी लीग पार्टी के एक नेता के स्वामित्व वाले एक होटल में जिंदा जला दिया।
बांग्लादेश में जश्म मनाते उपद्रवी
बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में बदल गया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्य हिंदू समुदाय पर लगातार हमला हो रहा है। हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया है।
ये भी पढ़ें- शेख हसीना से अमेरिका भी नाराज, रद्द कर दिया वीजा! ब्रिटेन पहले ही दिखा चुका है आंख
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला
बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया तथा अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद नेता काजोल देबनाथ ने यहां समूह की एक बैठक से इतर पीटीआई को बताया- ‘‘हमने देश के विभिन्न हिस्सों में हुई बर्बरता की कुछ घटनाओं को संकलित किया है, जिससे हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय चिंतित हैं।’’
दो हिंदू नेताओं की हत्या
देबनाथ ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दो हिंदू नेताओं की उत्तर-पश्चिमी सिराजगंज और रंगपुर में हत्या कर दी गई, जो हसीना की अवामी लीग पार्टी के नेता थे। उन्होंने कहा कि परिषद अभी और जानकारी एकत्र कर रही है। देबनाथ ने कहा कि हमलावरों ने ‘‘दुकानों, मंदिरों और घरों में लूटपाट की और हिंदू महिलाओं पर हमला किया।’’
कहां-कहां हुआ हिंदुओं पर हमला
परिषद के नेताओं के अनुसार, जिन जिलों में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके घरों या व्यवसायों पर हमला किया गया, उनमें पंचगढ़, दिनाजपुर, रंगपुर, बोगुरा, सिराजगंज, शेरपुर, किशोरगंज, पश्चिम जशोर, मगुरा, नरैल, दक्षिणपश्चिम खुलना, पटुआखली, सतखीरा, मध्य नरसिंगडी, तंगैल, उत्तर पश्चिम लक्खीपुर, फेनी, चटगांव और हबीगंज शामिल हैं। परिषद के महासचिव राणा दासगुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘स्थिति गंभीर है और पूरे बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ तहव्वुर राणा ने किया यूएस सुप्रीम कोर्ट का रुख, अब बचने का आखिरी मौका
तीन देशों की यात्रा पूरी कर भारत के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई मायनों में ऐतिहासिक रहा दौरा
पुतिन ने अपने दुश्मनों पर हमले का नया प्लान बनाया, रूस ने किया मध्यवर्ती रेंज की नई मिसाइल का परीक्षण
रूस ने यूक्रेन पर दागी मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, पुतिन ने पहले ही दी थी चेतावनी
गुयाना यात्रा के दौरान 'राम भजन' में मग्न हुए PM मोदी, मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited