Bangladesh Hindu: बांग्लादेश में जारी है हिंदुओं पर अत्याचार, मंदिरों के साथ-साथ घरों पर भी भीड़ ने बोला धावा

बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों और घरों पर हमला जारी है। कई मंदिरों को तोड़ दिया गया है। इसके अलावा एक इंडोनेशियाई नागरिक सहित कम से कम 24 लोगों को भीड़ ने अवामी लीग पार्टी के एक नेता के स्वामित्व वाले एक होटल में जिंदा जला दिया।

बांग्लादेश में जश्म मनाते उपद्रवी

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन अब हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में बदल गया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्य हिंदू समुदाय पर लगातार हमला हो रहा है। हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा में कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया तथा अवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हत्या कर दी गई। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद नेता काजोल देबनाथ ने यहां समूह की एक बैठक से इतर पीटीआई को बताया- ‘‘हमने देश के विभिन्न हिस्सों में हुई बर्बरता की कुछ घटनाओं को संकलित किया है, जिससे हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय चिंतित हैं।’’
End Of Feed