Attack in Germany: जर्मनी में सऊदी के डॉक्टर ने क्रिसमस मार्केट में भीड़ पर चढ़ा दी कार, 2 की मौत, 60 से ज्यादा घायल
Germany Christmas Market Attack: जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, घटना से लोगों में दहशत और गुस्सा है।
सऊदी के डॉक्टर ने क्रिसमस मार्केट में भीड़ पर चढ़ा दी कार, 2 की मौत
Germany Christmas Market Attack: जर्मनी से बड़ी खबर शनिवार की सुबह सामने आई, यहां के मैगडेबर्ग शहर के एक क्रिसमस मार्केट में हमला हुआ है बताया जा रहा है कि इस बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक बेकाबू कार ने लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक बच्चा और एक व्यक्ति की जान चली गई है वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं हमलवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रशासन ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है वह पेशे से डॉक्टर है और सऊदी अरब का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 68 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से 15 लोग बुरी तरह से घायल है, इस घटना के बाद पुलिस ने सऊदी अरब के एक डॉक्टर जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है उसको गिरफ्तार किया है जो कार चला रहा था।
जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैंसी फेसर ने घटना पर दुख जताया
वहीं जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैंसी फेसर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद में जुटी हैं उनकी संवेदनाएं हादसे में पीड़ित सभी लोग और उनके परिजनों के साथ हैं। फेसर ने लिखा, 'मैगडेबर्ग से आई यह खबर बेहद चौंकाने वाली है. आपातकालीन सेवाएं घायलों की देखभाल और जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. हमारी पूरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.'
जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला
घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और मार्केट में पहुंचकर हालात को काबू किया और शख्स को पकड़ा, पुलिस ने वाहन में विस्फोटक होने की आशंका जताई थी, लेकिन जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा बांग्लादेश, पिछले 2 दिन में तीन मंदिरों की 8 मूर्तियां की गई खंडित
Nepal Earthquake: नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता
अपनी टिप्पणियों के प्रति सतर्क रहें- अब ऐसा क्या कर दिया बांग्लादेश ने कि भड़क उठा भारत, दे डाली सीधी चेतावनी
दुखी कर रहे Boat Accident, ग्रीस के रोड्स द्वीप के पास नाव पलटने से 8 की मौत; 18 का सफल रेस्क्यू
Nigeria Stampede: नाइजीरिया के फनफेयर मेले में हुई भगदड़, 35 बच्चों की मौत; कई अन्य घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited