Israel Air Strikes: इजरायल की यमन में हूतियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, पुराने हमले का लिया बदला

Israel strikes at Houthi targets: इजराइली सेना ने यमन के रास ईसा और होदेइदाह पर हवाई हमले किए पश्चिमी यमन पर हमले हूतियों द्वारा तेल अवीव के निकट बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद हुए हैं।

इजराइली सेना ने यमन के रास इस्सा और होदेइदाह पर हवाई हमले किए

Israel strikes at Houthi targets: इजरायल ने रविवार को यमन में हौथी ठिकानों पर हमले शुरू किए, क्योंकि हौथी उग्रवादियों ने पिछले दो दिनों में इजराइल पर मिसाइलें दागी थीं, जिससे क्षेत्रीय संघर्ष के एक और मोर्चे पर ताजा गोलीबारी हुई। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों सहित दर्जनों विमानों ने रास ईसा ( Ras Issa) और होदेइदाह बंदरगाहों (Hodeidah ports) पर बिजली संयंत्रों और एक समुद्री बंदरगाह पर हमला किया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि हमलों के कारण बंदरगाह शहर होदेइदाह के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई। यह हमला हूतियों द्वारा इजराइल में तेल अवीव के निकट बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद हुआ।
इजराइली सेना ने कहा है कि उसने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिससे गाजा और लेबनान पर इजराइली हमलों के मद्देनजर व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंका बढ़ गई है।
End Of Feed