मुश्किलों में घिरा ईरान! पहले झेल रहा था हिजाब विरोधी आंदोलन और अब हो गया बड़ा हमला, 19 की मौत

ईरान में बड़े पैमाने पर हिजाब विरोधी आंदोलन चल रहे हैं, जिसकी अगुवाई महिलाएं कर रही हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान भी हिंसक झड़पें हो चुकी हैं। जिसमें पुलिस के साथ-साथ कई लोगों की मौत हो गई है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।

ईरान में हमला (फोटो-एपी)

मुख्य बातें
  • ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान 75 से अधिक की मौत
  • महसा अमिनिक की मौत के बाद ईरान में ये विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे
  • जहां आज हमला हुआ वो पाकिस्तान से सटा हुआ इलाका है
ईरान में बड़ा अलगावादी हमला हुआ है। इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें सेना के जवान भी शामिल हैं। यह हमला दक्षिण-पूर्वी ईरानी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में हुआ है। भारी गोलीबारी में देश के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के तीन सदस्यों सहित 19 लोग मारे गए।
संबंधित खबरें
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार हमला शुक्रवार को हुआ था। हमलावर जाहेदान शहर में एक मस्जिद के पास नमाजियों के बीच छिप गए थे। जिसके बाद पास के थाने पर हमला कर दिया।
संबंधित खबरें
गरीबी से त्रस्त सिस्तान-बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के पास है। यह इलाका ड्रग्स की तस्करी के साथ-साथ बलूची अल्पसंख्यक और सुन्नी मुस्लिम चरमपंथी समूहों के विद्रोहों के लिए भी जाना जाता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed