इजराइल में मोसाद हेडक्वार्टर के पास ट्रक ने भीड़ को बनाया निशाना, 35 लोग घायल; 6 की हालत गंभीर

इजराइल के अंदर इस तरह के कम ही हमले देखने को मिलते हैं। इजराइल के अंदर हुए इस ट्रक हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इजराइल में मोसाद ऑफिस के सामने हमला (फोटो- @dahrinoor2)

मुख्य बातें
  • इजराइल में लोगों पर ट्रक चढ़ाया
  • मौसाद मुख्यालय के पास हमला
  • हमले की जगह से कुछ दूर पर सैन्य अड्डा

इजराइल में मोसाद के ऑफिस के बाहर एक ट्रक से हमला हुआ है। इजराइली शहर तेल अवीव के पास एक ट्रक ने बस स्टॉप में टक्कर मार दी जिससे 35 लोग घायल हो गए जिनमें से छह की हालत गंभीर है।

अरब नागरिक ने किया हमला

इजराइल पुलिस ने इसे एक हमला बताया और कहा कि हमलावर इजराइल का अरब नागरिक है। यह टक्कर इजराइल की मोसाद खुफिया एजेंसी के मुख्यालय के पास हुई। तेल अवीव के उत्तर-पूर्व में रमत हशारोन शहर में, जब इजराइली एक सप्ताह की छुट्टी के बाद काम पर लौट रहे थे तो ट्रक एक स्टॉप पर एक बस से टकरा गया, जिससे कुछ लोग वाहनों के नीचे फंस गए।

End Of Feed