बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ा-चढ़ाकर किए गए पेश, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के प्रमुख ने किया दावा

प्रेस कांफ्रेंस में बीजीबी के डीजी ने कहा कि हमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से सुरक्षा को लेकर कई अनुरोध मिले, उन्हें मदद का आश्वासन दिया गया।

Bangladesh  BGB

BSF - BGB मीटिंग

BSF-BGB Joint Press Conference: बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ा-चढ़ाकर किए गए हैं। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) प्रमुख और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जनरल सिद्दीकी ने यह दावा किया। बीजीबी के डीजी ने कहा कि हमें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से सुरक्षा को लेकर कई अनुरोध मिले, उन्हें मदद का आश्वासन दिया गया।

1975 की भारत-बांग्लादेश सीमा संधि पर पुनर्विचार नहीं

बीजीबी प्रमुख ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के विषय में चर्चा हुई, हमने जहां भी समस्याए हैं, वहां संयुक्त निरीक्षण का अनुरोध किया है। साथ ही कहा कि वर्ष 1975 की भारत-बांग्लादेश सीमा संधि पर पुनर्विचार के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, यह इस बैठक का विषय नहीं था।

वहीं, बीजीबी प्रमुख के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बीएसएफ के डीजी डी. एस़ चौधरी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच अगस्त के बाद घुसपैठ में काफी कमी आई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited