PM मोदी से मिलकर अभिभूत हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज, सिर चढ़कर बोला 'नमो का जादू', जानें किसने क्या कहा

PM Modi Australia visit : सेलिब्रिटी चेफ एवं रेस्तरां चलाने वाली सराह टॉड ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार नेता हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरी उनसे मुलाकात हुई। मैंने देखा कि वह वास्तव में अपने देश और लोगों की परवाह करते हैं। पीएम मोदी अविश्वसनीय नेता हैं जो लोगों पर प्रभाव डालते हैं। भारतीय पीएम ने शानदार काम किए हैं।'

PM Modi Australia visit

ऑस्ट्रेलिया में दिग्गजों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Modi Australia visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में हैं। जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे के बाद वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं लेकिन इसके पहले उनकी मुलाकात ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों से हुई है। दिग्गजों से उनकी यह मुलाकात काफी दिलचस्प एवं गर्मजोशी वाली रही है। पीएम मोदी का जादू इन हस्तियों के सिर पर चढ़कर बोला है। वे अभिभूत नजर आए हैं।

और पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया में नमो-नमो! PM को लेकर ऐसी दीवानगी कि बस-फ्लाइट के नाम रखे 'मोदी एक्सप्रेस'

PM मोदी के व्यक्तित्व में रचनात्मकता- डेनियल मेट

सिडनी में पीएम से मुलाकात करने वालीं मशहूर कलाकार डेनियल मेट ने कहा कि 'भारत और ऑस्ट्रेलिया मिलकर कैसे बेहतर कर सकते हैं, इस बारे में हमारी बातचीत हुई। खासकर विश्वविद्यालयों में रचानात्मता को लेकर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व में ही बहुत सारी रचनात्मकता है...। दोनों देशों में कई सारी समानताएं हैं जो कि खूबसूरत हैं।'

विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने कमाया नाम

वहीं, पीएम से मुलाकात के बाद नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ब्रायन पॉल शैमिट ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत में विश्व स्तरीय काम हो रहा है। इसकी एक बड़ी वजह कि भारत अब विज्ञान में काफी निवेश कर रहा है और वैज्ञानिकों को शोध के लिए जरूरी उपकरण मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे प्रभावी नेता हैं।'

नरेंद्र मोदी शानदार नेता-सराह टॉड

सेलिब्रिटी चेफ एवं रेस्तरां चलाने वाली सराह टॉड ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शानदार नेता हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरी उनसे मुलाकात हुई। मैंने देखा कि वह वास्तव में अपने देश और लोगों की परवाह करते हैं। पीएम मोदी अविश्वसनीय नेता हैं जो लोगों पर प्रभाव डालते हैं। भारतीय पीएम ने शानदार काम किए हैं।'

मुलाकात काफी दिलचस्प रही-गीना राइनहार्ट

पीएम से बातचीत के बाद हैंकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन गीना राइनहार्ट ने कहा कि भारतीय पीएम से उनकी मुलाकात काफी दिलचस्प रही। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी से बातचीत रोमांच से भरा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्षमताएं बहुत ज्यादा हैं। बीते पांच सालों से कम समय में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था 3.5 खरब डॉलर तक जा पहुंची है। अगले 25 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था को 32 खरब तक ले जाने का लक्ष्य है। आर्थिक विकास की यह उपलब्धि काफी बड़ी है। भारत के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited